Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बलात्कार पर बवाल, तृणमूल नेता ने रूपा गांगुली से पूछा यह कैसा सवाल...

Advertiesment
हमें फॉलो करें बलात्कार पर बवाल, तृणमूल नेता ने रूपा गांगुली से पूछा यह कैसा सवाल...
कोलकाता , शनिवार, 15 जुलाई 2017 (11:30 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बलात्कार पर लगातार विवादास्पद और शर्मनाक बयान आ रहे हैं। भाजपा सांसद रूपा गांगुली के बलात्कार संबंधी बयान पर पलटवार करते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता सेवनदेब चट्टोपाध्याय ने भाजपा की इस वरिष्ठ नेता से ही पूछा लिया कि देश को बताएं कि पश्चिम बंगाल में उनका कितनी बार बलात्कार हुआ है।
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले रूपा गांगुली ने आरोप लगाया था कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था खराब हो चुकी है। उन्होंने कहा था कि जो नेता या जिस पार्टी के नेता तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी का समर्थन करते हैं वो अपनी बहू-बेटियों को बंगाल भेजें, पंद्रह दिन के अंदर उनका बलात्कार हो जाएगा।
 
बता दें कि हाल के दिनों में पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाओं में थमने का नाम ही नहीं ले रही है। तृणमूल कांग्रेस जहां इसके पीछे भाजपा का हाथ बता रही है, वहीं भाजपा नेता सत्तारुढ़ दल पर मुस्लिमों का साथ देने का आरोप लगा रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के बशीरहाट इलाके में भी साम्प्रदायिक हिंसा हो चुकी है। इस हिंसा पर रूपा गांगुली के एक समर्थक ने उन्हें टैग करते हुए एक आपत्तिजनक ट्वीट किया था। इस आपत्तिजनक ट्वीट पर खामोशी साधे रहने पर रूपा गांगुली की काफी आलोचना हुई थी।
 
रूपा गांगुली के ट्वीट पर एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था, 'बंगाल के हिन्दुओं का खून पानी हो गया है क्या ? बंगालियों शास्त्र उठाओ, नहीं तो कश्मीरी हिन्दू की तरह हो जाओगे।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर! उत्तर कोरिया के पास है पूर्वानुमान से ज्यादा प्लूटोनियम