Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

TMC विधायक ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर दिया विवादित बयान

Advertiesment
हमें फॉलो करें TMC MLA
, सोमवार, 21 जून 2021 (21:59 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में छिड़ी राजनीतिक जंग मर्यादाएं पार होती दिखाई दे रही हैं। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा ने सोमवार को राज्य के गवर्नर जगदीप धनखड़ की तुलना कुत्ते से कर दी।

मदन मित्रा ने विवादित बयान देते हुए कहा कि वे जहां भी जाते हैं, मैं सुनता हूं कि धनखड़ को काला झंडा दिखाया। जब हम छोटे थे तो लोग कहते थे कि काला कुत्ता भौंकता है।

मुझे समझ में नहीं आता कि आखिर जनता उन्हें क्या समझती है। वह जहां भी दौड़ते हैं, यदि उसे फिल्म के सीन में दिखाया जाए तो काले कुत्ते की तरह दिखाया जाएगा। मैं जनता से अनुरोध करूंगा कि उन्हें काले झंडे की बजाय गोल्डन, लाल या कुछ और रंग के झंडे दिखाए जाएं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाजपा नेता बबीता फौगाट को किसानों ने दिखाए काले झंडे