Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रोजगार घोटाले के मामले में ED के सामने पेश हुए TMC सांसद अभिषेक बनर्जी

Advertiesment
हमें फॉलो करें रोजगार घोटाले के मामले में ED के सामने पेश हुए TMC सांसद अभिषेक बनर्जी
कोलकाता , गुरुवार, 9 नवंबर 2023 (12:47 IST)
Abhishek Banerjee: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) बंगाल में कथित स्कूल रोजगार घोटाले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 10 मिनट पर कोलकाता में ईडी कार्यालय पहुंचे।
 
शुरुआत में ईडी की ओर से डायमंड हार्बर सांसद को 3 अक्टूबर के दिन पेश होने के लिए समन जारी किया गया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए थे, क्योंकि वह राज्य को मनरेगा योजना के तहत बकाया राशि तत्काल जारी करने की मांग को लेकर नई दिल्ली में हुई एक विरोध रैली में शामिल हुए थे।
 
सॉल्ट लेक इलाके में ईडी कार्यालय के बाहर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। ईडी ने 13 सितंबर को कथित स्कूल रोजगार घोटाले में बनर्जी से लगभग नौ घंटे तक पूछताछ की थी। 2 बार के तृणमूल कांग्रेस सांसद से ईडी ने कोयला चोरी मामले में भी 2 बार पूछताछ की थी। एजेंसी ने उनसे एक बार 2021 में राष्ट्रीय राजधानी में अपने कार्यालय में और फिर 2022 में कोलकाता में पूछताछ की थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP : अस्पताल में भर्ती महिला पर पेशाब करने के आरोप में युवक गिरफ्तार