Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महिला ने शौचालय बनाने के लिए गिरवी रखा 'मंगलसूत्र'

Advertiesment
हमें फॉलो करें Regional News
सासाराम (बिहार) , सोमवार, 18 जुलाई 2016 (19:22 IST)
सासाराम (बिहार)। सासाराम के बाराहखन्ना गांव की एक महिला ने घर में शौचालय बनाने के लिए अपना मंगलसूत्र गिरवी रख दिया जिसके बाद रोहतास जिला प्रशासन ने उसके प्रयासों को एक नई  पहचान प्रदान करते हुए उसे संपूर्ण स्‍वच्‍छता कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
 
स्थानीय पंचायत ने बताया कि एक स्थानीय प्राथमिक विद्यालय में रसोइया का काम करते हुए फूलकुमारी पर्याप्त धनराशि नहीं जुटा पाई, दूसरा खेतिहर मजदूर होने के कारण उसके पति की आय भी मामूली है। पंचायत ने बताया कि उसने जरूरी धनराशि जुटाने के वास्ते मंगलसूत्र गिरवी रखने के समय परिवार के पुरुष सदस्यों के विरोध का डटकर मुकाबला किया।
 
रोहतास के जिलाधिकारी अनीमेश कुमार पराशर ने कहा, बुधवार को मैं और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी कुमारी के घर पर उसके पति और ससुर की उपस्थिति में निर्माण कार्य के उद्घाटन में हिस्सा लेंगे। 
 
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अन्य को प्रेरित करने के लिए इस महिला को संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। उन्होंने कहा, हम सुनिश्चित करेंगे कि यह शौचालय दस दिनों में बन जाए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पारंपरिक, समकालीन रचनाओं, आभूषणों की ऑनलाइन नीलामी