बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने नीतीश कुमार पर शौचालय घोटाले को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने #टायलेटचोरनीतीश ट्वीट किया। इस घोटाले में एनजीओ को फर्जी तरीके से भुगतान का आरोप है। यह घोटाला 13 करोड़ रुपए से ज्यादा का है।
लालू ने ट्वीट कर लिखा कि फिल्म : टॉयलेट एक घोटाला कथा, स्टोरी-पटकथा : नीतीश कुमार, शूटिंग-संपादन नीतीश कुमार, निर्देशन-वितरण नीतीश कुमार। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले तक राज्य में नीतीश कुमार और लालू यादव की मिलीजुली सरकार थी।
क्या है शौचालय घोटाला : प्राथमिकी के अनुसार शौचालयों के निर्माण के नाम पर इन गैर-सरकारी संगठनों को 13.5 करोड़ रुपए का फर्जी भुगतान किया गया और प्रचार के नाम पर इन एनजीओ को 1.5 करोड़ रुपए का फर्जी भुगतान किया गया। जब यह घोटाला हुआ, विनय कुमार सिन्हा लोक स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के कार्यकारी अधिकारी थे। सिन्हा ने वित्त वर्ष 2013-14 और 2014-15 के लिए 15 दिन के भीतर तीन गैर-सरकारी संगठनों के लिए धन का भुगतान किया था।