स्वच्छ भारत के अंतर्गत खुले में शौच के ट्रेंड को बदलने के लिए एक अनोखी योजना बनी है। इसके अंतर्गत रोजाना शौचालय इस्तेमाल करने पर 2500 रुपए मिलेंगे। राजस्थान स्थित बाड़मेर के कलेक्टर सुधीर शर्मा ने इस अनोखी पहल की शुरुआत करते हुए एक स्कीम लॉन्च की, जिसमें जो परिवार रोज शौचालय का इस्तेमाल करेगा उसे 2500 रुपये हर महीने मिलेगा।
फिलहाल यह योजना दो पंचायतों में शुरू की गई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुधीर शर्मा ने इस बारे में कहा कि ऐसा भारत में पहली बार हो रहा है। यह बायतू और गिदा पंचायत समितियों के लाभार्थियों के लिए होगी, ताकि लोगों में रोज शौचालय का उपयोग करने की आदत बन सके।
इस योजना के दौरान बायतू पंचायत के 8 परिवारों को 2500 रुपये के चेक बांटे गए। हाल में ही केयर्न इंडिया के ग्रामीण विकास संगठन के साथ एक्शन प्लान बनाया गया था। शौचालयों के निर्माण के बाद केयर्न इंडिया व ग्रामीण विकास संगठन के सदस्यों की एक टीम बनाकर इस काम का जिम्मा सौंपा गया ताकि पता चल सके कि शौचालयों का नियमित रूप से उपयोग किया जा रहा है या नहीं। इस योजना से बायतू और गिदा पंचायत के 15000 परिवारों को फायदा पहुचेगा।