Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टोल टैक्स बचाने के चक्कर में चपरासी को कुचला

हमें फॉलो करें टोल टैक्स बचाने के चक्कर में चपरासी को कुचला
, रविवार, 3 सितम्बर 2017 (15:06 IST)
पठानकोट। पंजाब में जम्मू-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पठानकोट सीमा पर शनिवार देर रात एक ट्रक चालक ने हिमाचल का टोल टैक्स बचाने के चक्कर में बजरी से भरे ट्रक से बैरियर पर तैनात चपरासी को कुचल दिया।
 
घटना के चश्मदीद गवाह होमगार्ड लाल सिंह ने बताया कि ट्रक पठानकोट से बजरी लेकर हिमाचल जा रहा था। टोल टैक्स बचाने के लिए वह तेज रफ्तार से बैरियर से निकलने लगा। जब उन्होंने और चपरासी शशिकांत ने उसे रुकने का इशारा किया तो ट्रक ने संतुलन खोकर चपरासी को कुचल दिया। होमगार्ड ने ने दूसरी ओर कूदकर अपनी जान बचाई।
 
मृतक शशिकांत बैजनाथ का रहने वाला था। कंडवाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है जबकि ट्रक चालक फरार है और उसकी तलाश जारी है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय अर्थव्यवस्था को पटरी से उतार सकते हैं साइबर हमले