Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जहरीली गैस के संपर्क में आकर 5 श्रमिकों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Toxic gas
अमरावती , गुरुवार, 30 मार्च 2017 (15:58 IST)
अमरावती। आंध्रप्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में एक्वा फूड प्रोसेसिंग यूनिट में कथित तौर पर जहरीली गैस के संपर्क में आने से बुधवार को 5 श्रमिकों की मौत हो गई।
 
इलुरी में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां श्रमिक रसायन से भरे एक टैंक को साफ कर रहे थे जिसका इस्तेमाल झींगा प्रसंस्करण के लिए जाता था। मृतकों की उम्र 21-25 साल के बीच है। पुलिस ने बताया कि जहरीली गैस संभवत: अमोनिया है। यह टैंक नल्लावारी स्थित आनंद एक्वा फूड प्रासेसिंग यूनिट से 100 मीटर की दूरी पर है। मृतक संयंत्र के आसपास स्थित गांवों के रहने वाले थे।
 
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू ने पश्चिमी गोदावरी जिले के जिलाधिकारी के. भास्कर से बात कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने भास्कर को तत्काल राहत उपाय करने का निर्देश दिया, वहीं उपमुख्यमंत्री एन. चीना राजप्पा ने जिला पुलिस अधीक्षक भास्कर भूषण से बात की और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और इस बाबत रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया।
 
वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने इस घटना पर शोक प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तराखंड में बिजली महंगी