Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हरियाणा में फैक्टरी में रिसी जहरीली गैस, 4 कामगारों की मौत

हमें फॉलो करें हरियाणा में फैक्टरी में रिसी जहरीली गैस, 4 कामगारों की मौत
, बुधवार, 3 अगस्त 2022 (18:22 IST)
हरियाणा के बहादुरगढ़ में बुधवार को एक फैक्टरी में जहरीली गैस के रिसाव का बड़ा मामला सामने आया है। इस हादसे में 4 कामगारों की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे की खबर लगते ही फैक्टरी में अफरातफरी मच गई। पुलिस तत्‍काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

खबरों के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा बहादुरगढ़ जिले के रोहद एरिया में हुआ है। इस फैक्‍टरी के वेस्ट टेंक की काफी समय से सफाई नहीं होने से मिथेन गैस बन गई थी और जब मजदूर इसकी सफाई करने के लिए टैंक में उतरे तो जहरीली गैस की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

हादसे में जान गंवाने वाले चारों मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। ये लोग इसी फैक्‍टरी में काम करते थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस कंपनी में इंजन की गैस किट बनाई जाती है। हादसे की खबर लगते ही पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्विगी ने शुरू की नई नीति, अब कर्मचारी नौकरी के साथ अन्य कार्य भी कर सकेंगे