Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Gujarat: नदी में बह गई ट्रैक्टर ट्रॉली, 10 लोगों को बचाया, 7 की तलाश जारी

नवसारी जिले की खेरगाम तालुका में हुई 14 इंच बारिश

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gujarat: नदी में बह गई ट्रैक्टर ट्रॉली, 10 लोगों को बचाया, 7 की तलाश जारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 26 अगस्त 2024 (12:33 IST)
Tractor trolley swept away due to heavy rain : गुजरात के मोरबी जिले में भारी बारिश के बीच पानी में डूबे पुल को पार करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली समेत बह गए 7 लोगों की तलाश में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) का अभियान जारी है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। धावना गांव के पास घटी इस घटना में ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार 17 लोगों में से 10 को देर रात में चलाए गए अभियान में बचा लिया गया और बाकी 7 की तलाश जारी है।
 
मोरबी के दमकल अधिकारी देवेंद्रसिंह जडेजा ने कहा कि मोरबी जिले के हलवाड तालुका के धावना गांव के पास रविवार रात करीब 9 बजे एक नदी पर बने पुल को पार करते समय एक ट्रैक्टर ट्रॉली बह गई जिसमें 17 लोग सवार थे। 10 लोगों को बचा लिया गया, वहीं 7 अन्य लापता हैं।

 
उन्होंने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (sdrf) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी तलाशी अभियान चला रहे हैं। गुजरात के अनेक हिस्सों में सोमवार को सुबह 6 बजे तक पिछले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश हुई है और बरसाती नदियों का जलस्तर बढ़ जाने से नवसारी तथा वलसाड जिलों के निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। ऐसे में सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों में जाना पड़ा है।

 
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को सुबह 6 बजे तक पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 356 मिलीमीटर (14 इंच) बारिश नवसारी जिले की खेरगाम तालुका में दर्ज की गई। इस अवधि के दौरान, डांग जिले के डांग-अहवा तालुका में 268 मिमी और कपराडा (वलसाड जिला) में 263 मिमी बारिश हुई।
 
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार देर रात सौराष्ट्र क्षेत्र के मोरबी, कच्छ, राजकोट, सुरेंद्रनगर और भावनगर जिलों और दक्षिण गुजरात के भरूच और डांग जिलों के जिलाधिकारियों से फोन पर बात कर स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बताया कि पटेल ने जिलाधिकारियों को सतर्क रहने और बारिश की स्थिति पर लगातार नजर रखते हुए लोगों और उनके पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। राज्य में और अधिक बारिश के पूर्वानुमान के बीच, मुख्य सचिव राज कुमार ने रविवार शाम को एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले सप्ताह गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। दक्षिण गुजरात के जिलों में अब तक औसत वार्षिक वर्षा की 105 प्रतिशत से अधिक बारिश हो चुकी है, जो राज्य में सबसे अधिक है। दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के 8 जिलों में उनकी औसत वार्षिक वर्षा की 100 प्रतिशत से अधिक बारिश हुई है। एसईओसी के आंकड़ों से पता चला है कि इस सीजन में अब तक अन्य सभी जिलों में औसत वार्षिक वर्षा की 50 प्रतिशत से अधिक वर्षा दर्ज की गई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूक्रेन ने रूस पर किया 9/11 जैसा हमला, अब रूस ने किया पलटवार