Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ट्रेन में बम की सूचना से हड़कंप

हमें फॉलो करें ट्रेन में बम की सूचना से हड़कंप
कौशाम्बी (उत्तरप्रदेश) , शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017 (15:32 IST)
कौशाम्बी (उत्तरप्रदेश)। मूरी एक्सप्रेस की सामान्य बोगी में शुक्रवार को बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया।
 
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने यहां बताया कि सिराथू रेलवे स्टेशन मास्टर को किसी ने फोन करके जम्मू तवी से हटिया जाने वाली मूरी एक्सप्रेस के किसी जनरल डिब्बे में बम रखा होने की सूचना दी थी।
 
उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 12.30 बजे जब ट्रेन सिराथू स्टेशन से गुजरने वाली थी तो ठहराव नहीं होने के बावजूद रेलगाड़ी को स्टेशन पर रुकवा लिया गया। सामान्य श्रेणी के 3 डिब्बों को अलग कर दिया गया और उसमें सफर कर रहे लोगों को दूसरे डिब्बों में समायोजित करके करीब 1 घंटे बाद रेलगाड़ी को रवाना कर दिया गया।
 
गुप्ता ने बताया कि स्थानीय राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा ली गई डिब्बों की तलाशी में कोई विस्फोटक नहीं मिला। बहरहाल, एहतियात के तौर पर इलाहाबाद से बम निरोधक दस्ता बुलाया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, 25 दिसंबर को कुलभूषण जाधव से मिलेगी मां और पत्नी