उन्नाव। उन्नाव रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर रविवार दोपहर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही है।
उन्नाव की एसपी नेहा पांडे ने बताया कि आज दोपहर करीब दो बजे मुंबई से लखनउ जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 11 डिब्बे उन्नाव रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर अचानक पटरी से उतर गये। चूंकि ट्रेन की गति स्टेशन होने के कारण धीमी थी, इस लिए बड़ा हादसा होने से बच गया।
ट्रेन पटरी से उतरने के कारण रेलवे पटरी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। ट्रेन के अचानक पटरी से उतरने से यात्रियों में हड़ंकप मच गया। कुछ यात्रियों को मामूली चोटे आई है लेकिन कोई यात्री गंभीर रूप से घायल नही हुआ है। यात्रियों का प्राथमिक उपचार स्टेशन पर ही किया जा रहा है।
एसपी पांडे ने बताया कि यात्रियों को लखनउ ले जाने के लिए बसों का इंतजाम किया जा रहा है। रेलवे के अलावा उन्नाव प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए है। (भाषा)