Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 5 April 2025
webdunia

रेलवे लाइन पर खड़े थे दर्जन भर हाथी, ट्रेन चालक की सतर्कता से बची जान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Train driver
, रविवार, 28 अगस्त 2022 (08:34 IST)
मेदिनीनगर। ट्रेन चालक की सतर्कता से दर्जनभर हाथियों की जान की बच गई। पलामू बाघ अभयारण्य के लगभग एक दर्जन हाथी ट्रेन चालक की समझदारी एवं सतर्कता तथा समय रहते ब्रेक लगा देने से बीती रात मौत के मुंह में जाने से बच गए।
 
रेलवे सूत्रों ने बताया कि हावड़ा से जबलपुर जाने वाली 11447 डाउन शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन के चालक रजनीकांत चौबे को लातेहार जिलान्तर्गत छिपादोहर और हेहेगड़ा रेलवे स्टेशन के बीच हाथियों का झुंड रेलवे लाइन पर खड़ा नजर आया।
 
हाथियों के झुंड को देखते ही उन्होंने आपातकालीन ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोक दिया तथा हाथियों के पूरे झुंड को ट्रेन के नीचे कुचलने से बचा लिया।

अभयारण्य के क्षेत्र निदेशक कुमार आशुतोष ने बताया कि रेलवे चालक ने पूरी संजीदगी के साथ जंगली हाथियों को कटने से बचाया है जिसके लिए पलामू बाघ अभयारण्य उनका उनका आभार व्यक्त करता है।
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गडकरी बोले- हार मानने तक आदमी खत्म नहीं होता