Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अलग कामतापुर राज्य की मांग को लेकर 'रेल रोको' आंदोलन से ट्रेन सेवाएं बाधित

हमें फॉलो करें अलग कामतापुर राज्य की मांग को लेकर 'रेल रोको' आंदोलन से ट्रेन सेवाएं बाधित
, मंगलवार, 6 दिसंबर 2022 (16:51 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के मैनागुड़ी में उत्तर बंगाल में अलग कामतापुर राज्य की मांग कर रहे एक संगठन के 'रेल रोको' आंदोलन से क्षेत्र में मंगलवार को ट्रेनों की आवाजाही 4 घंटे से अधिक समय तक प्रभावित रही। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस आंदोलन से कुछ ट्रेनों के माल बाजार के रास्ते मार्ग बदल दिए गए हैं।
 
नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के एक अधिकारी ने गुवाहाटी से यह जानकारी दी कि मैनागुड़ी में सुबह 6 बजे लगाए गए अवरोधकों को सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर हटा लिया गया। कामतापुर स्टेट डिमांड फोरम के नेताओं ने कहा कि उन्होंने अपनी आकांक्षाओं को केंद्र और राज्य सरकार तक पहुंचाने के लिए 'रेल रोको' आंदोलन का सहारा लिया।
 
मैनागुड़ी में आंदोलन के कारण कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को उत्तर-पूर्व में विभिन्न स्टेशनों पर तथा विभिन्न स्थानों से रोका गया। कुछ ट्रेनों के माल बाजार के रास्ते मार्ग बदल दिए गए। एनएफआर के अधिकारी ने कहा कि जिन ट्रेनों को रोका गया या जिनका रास्ता बदला गया उनमें सिलचर-सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस, अवध-असम एक्सप्रेस और कामरूप एक्सप्रेस शामिल हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केसी त्यागी ने की नवीन पटनायक से एकता की अपील, बीजू पटनायक के लिए की भारतरत्न की मांग