Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

RG Kar rape murder: मृत चिकित्सक के माता पिता को 7 माह बाद मिला मृत्यु प्रमाणपत्र

Advertiesment
हमें फॉलो करें RG Kar rape murder: मृत चिकित्सक के माता पिता को 7 माह बाद मिला मृत्यु प्रमाणपत्र

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 20 मार्च 2025 (12:31 IST)
RG Kar rape murder: कोलकाता के आरजी कर (RG Kar) मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या की घटना के 7 माह बाद चिकित्सक के माता-पिता को पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य सचिव एनएस निगम ने मृत्यु प्रमाणपत्र सौंपा। स्वास्थ्य सचिव, आरजी कर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एवं उप प्राचार्य (एमएसवीपी) के साथ बुधवार शाम महिला चिकित्सक के घर गए और उनके माता-पिता को मृत्यु प्रमाणपत्र सौंपा।
 
निगम ने कहा कि उन्हें मूल मृत्यु प्रमाणपत्र की आवश्यकता थी। आज मैं यहां आया और उन्हें यह सौंप दिया। कोई चर्चा नहीं हुई। पिछले काफी समय से मृत्यु प्रमाणपत्र की मांग कर चिकित्सक के पिता ने कहा कि स्वास्थ्य सचिव अचानक हमारे घर आए और हमें मूल दस्तावेज सौंपा।ALSO READ: आरजी कर चिकित्सक रेप-हत्या मामले का संपूर्ण घटनाक्रम
 
मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ी : उन्होंने आरोप लगाया कि मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए हमें काफी परेशानी झेलनी पड़ी। हमने जनवरी में एक ई-मेल भेजा था और उसके बाद भी हमें एक विभाग से दूसरे विभाग के चक्कर लगाने पड़े, लेकिन किसी ने सहयोग नहीं किया।ALSO READ: आरजी कर अस्पताल में इस्तीफों की झड़ी, 50 सीनियर फैकल्टी के इस्तीफे

उन्होंने एक लिंक मिलने की बात भी स्वीकार की जिसका उपयोग बाद में प्रमाणपत्र की प्रति डाउनलोड करने के लिए किया जा सकता है। पिछले साल 9 अगस्त को आरजी कर अस्पताल के आपातकालीन विभाग की इमारत के एक संगोष्ठी कक्ष में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु का शव मिला था जिसके बाद व्यापक स्तर पर विरोध-प्रदर्शन हुए थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Chattisgarh: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, 1 जवान भी शहीद