अगरतला। उत्तरी त्रिपुरा में बुधवार देर रात धर्मानगर पुलिस थाने के पश्चिम चन्द्रापुर के एक घर में तलाशी अभियान के दौरान पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। ये सभी नागरिक तीन दिन पहले त्रिपुरा की पश्चिमी सीमा के सोनामुरा से राज्य की सीमा में दाखिल हुए थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पश्चिम चन्द्रापुर में माजिद हुसैन के घर में छापा मारकर इन पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। इनके नाम माजिद शेख, उजाल शेख, बाबुल हलधर, मिंटू बैद्ययाकर और नजरुल शेख हैं और ये सभी 30 से 35 वर्ष के हैं। उन्होंने दावा किया है कि ये सभी तीन दिन पहले त्रिपुरा की पश्चिमी सीमा के सोनामुरा से राज्य की सीमा में दाखिल हुए थे।
पुलिस ने उनके पास से 13 अगस्त की सिलचर से धर्मानगर सेक्टर तक जाने की रेल टिकट बरामद की है। इसके अलावा उनके पास से चार मोबाइल सेट, कुछ बांग्लादेशी मुद्रा, पेचकश, साथ ही लोहे की छड़ें भी बरामद की गईं है।
माजिद हुसैन पेशे से एक ड्राइवर है और उसका मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता से नजदीकी रिश्ता है और वह अक्सर अगरतला के अलग-अलग हिस्सों में घूमता है। हालांकि पुलिस अभी उसके यहां आने के बारे में पता लगा रही है। (वार्ता)