गाजीपुर। उत्तरप्रदेश के गाजीपुर स्थित नोनहरा क्षेत्र में एक ट्रक के दीवार से जा टकराने से उस पर सवार 4 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि बलिया जिले के दुबहर गांव के रहने वाले कुछ मजदूर मंगलवार देर रात खेत में काम करने के लिए ट्रक पर सवार होकर इलाहाबाद के नैनी जा रहे थे। रास्ते में कठवा मोड़ पर पुल कमजोर होने के कारण बनाई गई ईंट की दीवार को ट्रक का चालक अंधेरे के कारण देख नहीं पाया और उसका वाहन उस दीवार से जा टकराया।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में पिंद कुमार (45), बहली देवी (65), राधिका देवी (40) और चपकेनी देवी (36) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विमला देवी (50) ने बुधवार सुबह दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमॉर्टम कराया है। (भाषा)