पुणे। सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया है कि शिरडी साईं बाबा मंदिर न्यास द्वारा श्रद्धालुओं को सभ्य तरीके से कपड़े पहनकर आने की अपील करने के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
देसाई ने एक वीडियो संदेश में चेतावनी दी है कि यदि न्यास ने श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए बोर्ड नहीं हटाए तो वह और अन्य कार्यकर्ता 10 दिसंबर को मंदिर जाकर बोर्ड हटा देंगे। लोगों ने शिकायत की थी कि मंदिर में कुछ लोग आपत्तिजनक कपड़े पहनकर आते हैं, जिसका संज्ञान लेते हुए न्यास ने मंदिर परिसर के बाहर बोर्ड लगाकर अपील की कि श्रद्धालु मंदिर में सभ्य तरीके के कपड़े पहनकर आएं।
देसाई ने वीडियो संदेश में कहा, इन बोर्ड के खिलाफ हमारे विरोध के बावजूद न्यास ने उन्हें नहीं हटाया है। अगर बोर्ड नहीं हटाए जाएंगे तो हम 10 दिसंबर को शिरडी आकर उन्हें हटा देंगे। कार्यकर्ता ने कहा कि उन्होंने न्यास के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।(भाषा)