Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चेन्नई में तेज रफ्तार कार की टक्कर से TV पत्रकार की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें चेन्नई में तेज रफ्तार कार की टक्कर से TV पत्रकार की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

चेन्नई , गुरुवार, 21 नवंबर 2024 (00:54 IST)
Chennai News : तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के मदुरावोयल-तांबरम बाईपास पर मोटरसाइकल सवार निजी तेलुगु टेलीविजन चैनल के एक वीडियो पत्रकार को तेज रफ्तार लग्जरी कार ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। घटना 19 नवंबर की देर रात घटी और आरोपी वाहन छोड़कर फरार हो गया।
 
पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बीएमडब्ल्यू कार ने पीड़ित की मोटरसाइकल में टक्कर मारी जिससे वह उछलकर घटनास्थल से लगभग सौ मीटर दूर जा गिरे। उसने बताया कि बीएमडब्ल्यू कार के चालक का पता लगाने और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि घटना 19 नवंबर की देर रात घटी और आरोपी वाहन छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित प्रदीप कुमार (39) पॉण्डी बाजार के निवासी थे और रैपिडो में अंशकालिक चालक के रूप में काम करते थे। उसने बताया कि कार वेलप्पनचवडी में एक निजी कंपनी के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीकृष्ण पाथेय न्यास के गठन की स्वीकृति, मुख्यमंत्री यादव की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद के बड़े फैसले