Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्विंकल डांगरे हत्याकांड में मुख्यमंत्री का कड़ा रुख, राजनीतिक चेहरे भी आएंगे सामने

Advertiesment
हमें फॉलो करें twinkle dangrey murder case
, सोमवार, 14 जनवरी 2019 (16:25 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर में ट्विंकल डागरे हत्याकांड के दो साल बाद हुए ख़ुलासे पर कड़ा रुख अपनाते हुए प्रशासन को दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश देते हुए हत्याकांड की सूक्ष्मता से जांच के निर्देश दिए हैं।
 
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर एडीजी पुलिस वरुण कपूर को निर्देश देते हुए कहा कि परिवार के लगातार गुहार के बावजूद क्या-क्या कारण रहे, जिससे इस हत्याकांड का दो वर्ष तक ख़ुलासा नहीं हो सका। किसके दबाव में अभी तक यह हत्याकांड दबा रहा। केस की जांच में किसने लापरवाही बरती।
मुख्यमंत्री ने इस मामले में कोई राजनीतिक संरक्षण होने की स्थिति में उसके बारे में भी खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान से कभी समझौता नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी ज़िम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि महिलाओं के लिए प्रदेश में सुरक्षित माहौल तैयार किया जाए।
 
इंदौर निवासी ट्विंकल डागरे पिछले दो वर्ष से लापता थी। पिछले दिनों पुलिस ने उसके हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले का मुख्य आरोपी भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा बताया जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रेलवे स्टेशन परिसर में सोए लोगों पर चढ़ाई कार, 7 घायल