नई दिल्ली। ट्विटर ने मंगलवार को जामिया यूनिवर्सिटी के ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन यूनिट (आयसा) पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसके ट्विटर एकाउंट को सस्पेंड कर दिया।
दरअसल, आयसा आज शाम 6 बजे ट्विटर पर एक कैम्पेन शुरू करने वाली थी। बताया जा रहा है कि परीक्षाओं को रद्द करने की मांग को लेकर यह कैम्पेन की जाने वाली थी।
जामिया का यह स्टूडेंट एसोसिएशन परीक्षाओं को रद्द कर दूसरे विकल्पों के जरिये छात्रों का असेस्मेंट कर, उन्हें आगे प्रोमोट करने की बात कह रहा है।
छात्रों ने कहा कि आज आइसा जामिया ने महामारी के दौरान परीक्षाओं के खिलाफ ट्विटर पर अभियान चलाने का आह्वान किया था। ट्विटर इंडिया ने बिना कोई कारण बताए आइसा जामिया ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है।