Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद महबूबा मुफ्ती से नाराज दो मंत्रियों के इस्तीफे

Advertiesment
हमें फॉलो करें मंत्रिमंडल विस्तार के बाद महबूबा मुफ्ती से नाराज दो मंत्रियों के इस्तीफे
जम्मू , शनिवार, 18 फ़रवरी 2017 (09:46 IST)
जम्मू। सैयद बशारत बुखारी ने शुक्रवार को महबूबा मुफ्ती मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह कदम हाई प्रोफाइल राजस्व, राहत, पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण मंत्रालय से हटाकर बागबानी विभाग में भेजे जाने के तुरंत बाद उठाया। चर्चा यह भी है कि खेल मंत्री इमरान रजा अंसारी ने भी इस्तीफा दे दिया है।
 
बुखारी ने श्रीनगर में बताया कि मैंने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया है। मैंने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को अपना त्यागपत्र भेज दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में उन्होंने अपने इस्तीफे की सभी वजहों को बताया है।
 
पीडीपी के संस्थापकों में से एक हामिद कर्रा ने पहले ही श्रीनगर से लोकसभा की सदस्यता और पार्टी से पिछले साल इस्तीफा दे दिया था।
 
मंत्रिमंडल में सैयद अल्ताफ बुखारी को शिक्षा मंत्री के तौर पर शामिल किए जाने के बाद विभागों में मामूली फेरबदल करते हुए महबूबा ने सैयद बशारत बुखारी से राजस्व, राहत एवं पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन मंत्रालय की जिम्मेदारी छीनकर उन्हें बागवानी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी।
 
सैयद अल्ताफ बुखारी को शिक्षा मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया जबकि मौजूदा शिक्षा मंत्री नईम अख्तर को लोक निर्माण विभाग का कार्यभार सौंपा गया।
 
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि अब्दुल रहमान वीरी जो पहले पीडब्ल्यूडी मंत्री थे, उन्हें राजस्व, आपदा प्रबंधन, राहत एवं पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण और संसदीय कार्य मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
 
प्रवक्ता ने बताया कि डॉ. हसीब द्राबू के पास वित्त, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का कार्यभार रहेगा। उन्हें संस्कृति मंत्रालय की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि संस्कृति विभाग मुख्यमंत्री के पास ही रहेगा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मीडिया पर भड़के ट्रंप, बताया अमेरिकियों का दुश्मन