Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

West Bengal : पश्चिम बंगाल में हथिनी के हमले में 2 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें West Bengal : पश्चिम बंगाल में हथिनी के हमले में 2 लोगों की मौत
झारग्राम (पश्चिम बंगाल) , गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 (00:30 IST)
2 people died in elephant attack : पश्चिम बंगाल के झारग्राम जिले में बुधवार को अपने बच्चे की मौत से गुस्साई एक हथिनी ने 2 बुजुर्गों को मार डाला। हथिनी के बच्चे की मौत हो गई थी, जिसका शव देखने लोग वहां गए थे। इस दौरान हथिनी ने उन पर हमला कर दिया। 
 
एक वन अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि हथिनी ने नयाग्राम में चंदबिला वन रेंज में लोकप्रिय रामेश्वर मंदिर के पास एक बस और एक मोटरसाइकल पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि हथिनी के बच्चे की मौत हो गई थी, जिसका शव देखने लोग वहां गए थे।
 
इस दौरान हथिनी ने उन पर हमला कर दिया और दो लोगों को जमीन पर पटक दिया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान नयाग्राम थाना क्षेत्र के देउलबार गांव के निवासी आनंद जना (60) और पड़ोसी बिरिबरिया के रहने वाले शशधर महता (60) के रूप में हुई है।
 
खड़गपुर के डीएफओ शिवानंद राम ने कहा, कुछ लोग चंदबिला वन रेंज में हाथी के बच्चे का शव देखने गए और हथिनी ने उन पर हमला कर दिया। दो बुजुर्गों को छोड़कर उनमें से अधिकांश भागने में सफल रहे। हाथी ने उन्हें जमीन पर पटक दिया और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BRS नेता कविता ने राहुल को बताया 'चुनावी गांधी', कहा- पर्यटक के तौर पर आ सकते हैं तेलंगाना