Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Maharashtra : लाडकी बहिन योजना के तहत KYC के लिए बैंक में उमड़ी भीड़, 2 महिलाएं बेहोश

हमें फॉलो करें Maharashtra : लाडकी बहिन योजना के तहत KYC के लिए बैंक में उमड़ी भीड़, 2 महिलाएं बेहोश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , शुक्रवार, 23 अगस्त 2024 (17:46 IST)
Two women fainted in the crowd gathered at the bank in Maharashtra : महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में एक बैंक के बाहर भगदड़ जैसी स्थिति के कारण 2 महिलाएं बेहोश हो गईं। राज्य सरकार की ‘माझी लाडकी बहिन’ योजना के वास्ते दस्तावेज जमा करने के लिए 100 से अधिक लोग बैंक के बाहर एकत्र हुए थे। यह घटना अपराह्न लगभग एक बजे धडगांव क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा के बाहर हुई।
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना अपराह्न लगभग एक बजे धडगांव क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा के बाहर हुई।उन्होंने बताया कि 100 से अधिक लोग, जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं, ‘लाडकी बहिन’ योजना के वास्ते ई-केवाईसी प्रक्रिया के लिए दस्तावेज जमा करने के लिए सुबह से ही बैंक के बाहर एकत्र हो गए थे।
अधिकारी ने बताया कि इसी दौरान भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और दो महिलाएं बेहोश हो गईं। उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को इलाज के लिए ले जाया गया। ‘माझी लाडकी बहिन’ योजना के तहत 21-60 आयु वर्ग की विवाहित, तलाकशुदा और निराश्रित महिलाओं को 1500 रुपए की मासिक सहायता प्रदान की जाती है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Share Market : Sensex और Nifty में रही मामूली बढ़त