घटना के बाद लोग भड़क गए और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया है। खबरों के मुताबिक युवक का बेरहमी से सिर काट दिया गया। हालात पर काबू पाने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उदयपुर जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बद कर दिया गया है।उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 28, 2022
धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले।
हम सभी को साथ मिलकर नफ़रत को हराना है। मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें।
उदयपुर में घटी हिंसक घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।
धर्म के नाम पर नफरत, घृणा व हिंसा फैलाने वाले मंसूबे हमारे देश व समाज के लिए घातक हैं।
हमें मिलकर शांति व अहिंसा के प्रयासों को मजबूत करना होगा।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 28, 2022खबरों के मुताबिकमालदार स्ट्रीट में रहने वाले दर्जी का काम कर रहे कन्हैयालाल टेलर पर बदमाशों ने आज तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। दुकान में घुसकर ये हमला किया गया। हमले में कन्हैयालाल की मौके पर ही मौत हो गई।
उदयपुर की इस नृशंस घटना की जिम्मेदार गहलोत सरकार है।
क्योंकि इस सरकार ने करौली दंगा के मुख्य दंगाई को खुला छोड़ा। टोंक में मौलाना ने हिंदुओं की गर्दन उतारने की धमकी दी, कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह हत्यारा भी वीडियो बनाकर नरसंहार की धमकी देता रहा, पर सरकार चुप्पी साधे रही।
— RajyavardhanRathore (@Ra_THORe) June 28, 2022घटना के बाद शहर में तनाव व्याप्त हो गया और इसके मद्देनजर संभागीय आयुक्त राजेन्द्र कुमार भट्ट ने उदयपुर शहर क्षेत्र में आज शाम साढे पांच बजे के बाद अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी किए।