Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वह सत्ता जो भय पैदा करे उसे उखाड़ फेंकना चाहिए : उद्धव ठाकरे

हमें फॉलो करें Uddhav Thackeray
मुंबई , शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023 (20:38 IST)
Uddhav Thackeray said that the power which creates fear should be removed : शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि जनता में भय पैदा करने वाली सत्ता को हटा देना चाहिए और वह ऐसा करके रहेंगे। ठाकरे ने कहा, आम नागरिकों को खुद को सत्ता के करीब महसूस करना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि आने वाला साल खुशियों व आशाओं भरा होगा।
 
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, अगर आप (नागरिक) सत्ता से डरते हैं, यह किसी काम की नहीं है। ऐसी सत्ता जो जनता में भय पैदा करे उसे हटा देना चाहिए। दूसरा कोई रास्ता नहीं है। मैं यह दृढ़ निश्चय लेकर आपके सामने खड़ा हूं।
 
ठाकरे ने कहा, आम नागरिकों को खुद को सत्ता के करीब महसूस करना चाहिए। वह सत्ता जो भय पैदा करे उसे हटा देना चाहिए और हम सभी इसके लिए काम कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि आने वाला साल खुशियों व आशाओं भरा होगा और लोकतंत्र फलेगा-फूलेगा।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Year Ender 2023 : तेलंगाना में बढ़े साइबर अपराध, 2023 में हुई 9 फीसदी की बढ़ोतरी