Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिहार : कोर्ट परिसर में विचाराधीन कैदी की हत्या, सुरक्षाकर्मियों ने हमलावरों को दबोचा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Undertrial prisoner shot dead in Bihar
पटना , शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023 (22:01 IST)
Murder of undertrial prisoner : बिहार की राजधानी पटना के दानापुर अनुमंडल न्यायालय परिसर में शुक्रवार को पेशी के लिए लाए गए एक विचाराधीन की 2 अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। कैदी को अदालत में पेशी के लिए बेऊर जेल से लाया गया था। सुरक्षाकर्मियों ने दोनों हमलावरों को पकड़ लिया तथा उनके पास से हथियार बरामद कर लिए हैं।
 
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान विचाराधीन कैदी अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार के रूप में हुई है जिसे अदालत में पेशी के लिए बेऊर जेल से लाया गया था। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र ने बताया कि अभिषेक को पेशी के लिए न्यायालय में लाने वाले सुरक्षाकर्मियों ने दोनों हमलावरों को पकड़ लिया तथा उनके पास से दोनों हथियार बरामद कर लिए गए हैं।
 
उन्होंने बताया कि हत्या की वारदात में शामिल इन दोनों में से एक गोलीबारी के दौरान पांव में गोली लगने से जख्मी हो गया और उसका अब इलाज कराया जा रहा है। मिश्र ने बताया कि दोनों अपराधियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वारदात को अंजाम देने के लिए वे मुजफ्फरपुर से आए थे।
 
उन्होंने कहा कि इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता के बारे में पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हत्या कि इस वारदात को किन कारणों से अंजाम दिया गया, इस बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है। उनका कहना था कि न्यायालय परिसर में कैसे ये लोग हथियार लेकर पहुंचे, इसकी जांच की जा रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संसद में खोले धुआं खोलने वाले केन पर लिखी थी चेतावनी, पुलिस FIR में खुलासा