बिहार के गया जिले में एक शख्स ने अपनी बेटी की शादी के कार्ड पर ऐसा संदेश छपवाया कि उसकी तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। आज उनकी बेटी की शादी है। ऐसे में उन्होंने मेहमानों के आने को लेकर शादी के कार्ड में अपील की है कि वे शस्त्र लेकर प्रवेश न करें और शराब पीकर न आएं।
खबरों के अनुसार, गया जिले के गेवालबीघा मोहल्ला निवासी भोला यादव अपनी बेटी की शादी के कार्ड में 'शस्त्र लेकर समारोह में न आने और शराब पीकर आना सख्त मना है', लिखवाकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
इस संबंध में उन्होंने बताया, ये मेरी पहली बेटी की शादी है। अतिथियों को फोन पर भी इसकी जानकारी देने के साथ ही आमंत्रण पत्र भी भेजा गया है। उनका कहना है कि किसी भी शादी समारोह या अन्य पार्टियों में शराब पीकर जाना उचित नहीं है और न ही यह कोई शान की बात है, क्योंकि शादी समारोह में पारिवारिक माहौल होता है।
इस बीच गया उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश का कहना है कि शादी समारोह में इस तरह का संदेश आमंत्रण पत्र पर छपवाकर लोगों को देना सराहनीय पहल है।