Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यूपी के शाहजहांपुर में 60 किलो नींबू चोरी, चोरों ने नहीं छोड़ा प्याज और लहसुन

हमें फॉलो करें यूपी के शाहजहांपुर में 60 किलो नींबू चोरी, चोरों ने नहीं छोड़ा प्याज और लहसुन
, सोमवार, 11 अप्रैल 2022 (08:57 IST)
उत्‍तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से चोरी की एक अनोखी वारदात सामने आई है।यह वारदात क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। दरसअल यहां एक व्यापारी के गोदाम में चोरों ने बड़ी ही होशियारी से सब्जी चुराई। चोरों ने सबसे पहले 60 किलो नींबू पर अपना हाथ साफ किया।

खबरों के अनुसार, मामला जिले के तिलहर का है। यहां नीबू की महंगाई का असर सबसे ज्यादा देखने को मिला। इस तरह की वारदात के बारे में आपने शायद ही पहले कभी सुना होगा। इतना ही नहीं चोरों ने नींबू के साथ लहसन, प्याज और कांटा-बांट भी चुराकर ले गए।

शनिवार रात चोर मोहल्ला बहादुरगंज निवासी सब्जी विक्रेता मनोज कश्यप के गोदाम में घुस गए और वहां से 60 किलो नींबू चोरी कर ले गए। इसके साथ ही 40 किलो प्याज और 10 किलो लहसुन भी उड़ा ले गए।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों देशभर में नींबू के दाम आसमान पर है। थोक में 1 किलो नींबू 250 से 400 रुपए प्रति किलों मिल रहा है जबकि खेरजी में 1 नींबू के 10 से 15 रुपए तक चुकाने पड़ रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाक में नहीं थमा बवाल, अब इमरान समर्थकों ने संभाला मैदान, 23 शहरों में सड़कों पर प्रदर्शन