Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शादी के बंधन में बंधे उन्मुक्त चंद, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

Advertiesment
हमें फॉलो करें शादी के बंधन में बंधे उन्मुक्त चंद, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
, सोमवार, 22 नवंबर 2021 (12:54 IST)
भारत को अपनी कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले धाकड़ बल्लेबाज उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) आखिर एक फिटनेस एंड न्यूट्रीशन कोच सिमरन खोसला (Simran Khosla) के साथ विवाह बंधन में बंध गए। खबरों के अनुसार, लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्मुक्त ने रविवार को सिमरन से शादी कर ली।

खबरों के अनुसार, पूर्व विश्व कप विजेता अंडर-19 कप्तान ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की घोषणा कर तस्वीरें साझा की हैं। शादी के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए। उनमें से एक में वे फेरे लेते हुए नजर आए, जबकि उनके अपनों ने उन पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाईं। शादी के इस कार्यक्रम में उनके कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए।

उन्मुक्त चंद ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर समारोह की झलकियां साझा कीं और इसे कैप्शन दिया, आज हमने हमेशा के लिए फैसला कर लिया। उन्होंने दिनांक ‘21.11.21’ पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने अपनी पत्नी को टैग करते हुए हैशटैग ‘सिम रान तो चांद’ का भी इस्तेमाल किया।

उल्‍लेखनीय है कि उन्मुक्त ने इसी साल अगस्त में भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। संन्यास लेने के बाद भारत को छोड़ वह अमेरिका में क्रिकेट खेलने चले गए। वह अभी अमेरिकी क्रिकेट लीग में टीम सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स के साथ खेल रहे हैं।

कुछ दिन पहले ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलने का फैसला किया। उन्मुक्त को आईपीएल में दिल्ली की टीम से खेलने का मौका भी मिला, लेकिन इस दौरान उनका बल्ला नहीं चला और वह आईपीएल से बाहर हो गए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में सार्वजनिक शौचालय पर हनुमान मंदिर का नाम, मच गया बवाल