Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उप्र निकाय चुनाव नतीजे नोटबंदी व जीएसटी पर मुहर : जेटली

Advertiesment
हमें फॉलो करें उप्र निकाय चुनाव नतीजे नोटबंदी व जीएसटी पर मुहर : जेटली
नई दिल्ली , शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017 (18:26 IST)
नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि उत्तरप्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजों ने जीएसटी के लिए जनसमर्थन की एक बार फिर से पुष्टि की है और इस नई कर व्यवस्था ने कारोबारियों के लिए कारोबार करना आसान किया है।
 
जेटली ने मीडिया ब्रीफिंग में नोटबंदी के फैसले के बाद उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी को मिली अभूतपूर्व जीत की याद दिलाई। उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि पार्टी ने उप्र में कारोबारी केंद्रों में शानदार जीत दर्ज की।
 
उन्होंने कहा कि शुक्रवार के नतीजों (उप्र में) ने सिर्फ इसकी फिर से पुष्टि की है। सत्तारूढ़ भाजपा उत्तरप्रदेश में 3 चरणों में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में अपने प्रतिद्वंद्वियों से बढ़त बनाए हुए है। मतगणना के शुरुआती 4 घंटों के रुझान के मुताबिक यह राज्य में मेयर की 16 में से 14 सीटों पर आगे चल रही है।
 
गौरतलब है कि कांग्रेस ने जीएसटी की खामियों और नोटबंदी का इस्तेमाल गुजरात चुनाव में भाजपा को आड़े हाथ लेने में किया है। जेटली ने कहा कि जीएसटी ने व्यापार और कारोबार करना बहुत आसान बनाया है। हर कारोबारी का बाजार आकार बढ़ा है। अब पूरा देश उसका बाजार है। 
 
हालांकि उन्होंने भाजपा पर राहुल गांधी की 'धरम की दलाली' वाले तंज पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इसका जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या है रॉ का स्नैच ऑपरेशन और होता कैसे है...