Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मंत्री ने कार्यकर्ता से दबवाए पांव, वायरल हुआ वीडियो

हमें फॉलो करें मंत्री ने कार्यकर्ता से दबवाए पांव, वायरल हुआ वीडियो
इलाहाबाद , बुधवार, 15 नवंबर 2017 (10:23 IST)
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें एक कार्यकर्ता उनके पांव दबाता दिखाई दे रहा है। नगर निगम चुनाव से पहले वीडियो वायरल होते ही इस पर बवाल मच गया।  
 
नंदी ने वायरल हुए अपने उस वीडियो पर बुधवार को विपक्ष को आड़े हाथ लिया जिसमें एक कार्यकर्ता को कथित तौर पर उनका पांव दबाते हुए दिखाया गया है।
 
मंत्री ने बताया कि नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए किस्मत आजमा रहीं अपनी पत्नी के लिए चुनाव प्रचार के दौरान मोच आने पर किसी कार्यकर्ता ने उसे ठीक करने का प्रयास किया और विरोधी धड़े के किसी शख्स ने यह वीडियो बना लिया।
 
उन्होंने कहा कि नामांकन के दिन से मैं चुनाव प्रचार के लिए प्रतिदिन 10-12 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहा हूं। मंगलवार को पैदल चलते समय मेरे पांव में मोच आ गई और मैं एक रिश्तेदार के घर सो गया। मेरे पैर में तकलीफ देखकर किसी ने मेरे पांव की मोच दूर करने की कोशिश की और विरोधी दल के किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
 
मंत्री ने कहा, 'मौजूदा महापौर ने नगर में इतना काम किया है कि विपक्ष को उन्हें हराने का कोई मुद्दा नहीं मिल रहा। यही वजह है कि वे लोग हताश होकर इस तरह की हरकत कर रहे हैं।'
 
उन्होंने कहा, 'मायावती सरकार में मंत्री रहते मेरे ऊपर बम से हमला किया गया था जिससे मेरे हाथ ठीक तरह से काम नहीं करते। यहां तक कि मेरी शर्ट का बटन कोई और लगाता है।'
 
गौरतलब है कि पिछले नगर निकाय चुनाव में महापौर के पद पर निर्दलीय जीतने वाली अभिलाषा गुप्ता को इस बार भाजपा ने महापौर पद के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है। (भाषा)
चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगी आदित्यनाथ से मिले श्रीश्री रविशंकर, अयोध्या भी जाएंगे