कोलकाता। चरित्र अभिनेता उत्पल दत्त की पत्नी एवं प्रसिद्ध अभिनेत्री शोभा सेन का रविवार को दक्षिण कोलकाता के मूर एवेन्यू स्थित उनके निवास पर निधन हो गया। सेन के पारिवारिक सूत्रों ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। वे 93 वर्ष की थीं। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि शोभा सेन का निधन उम्र संबंधी बीमारियों के कारण हुआ।
बंगाली थिएटर और फिल्मों की पूर्व अभिनेत्री शोभा सेन का जन्म अविभाजित बंगाल के फरीदपुर जिले में वर्ष 1923 में हुआ था। सेन ने थिएटर और फिल्मों में अपना करियर बनाने से पहले कलकत्ता के बेथुने कॉलेज से पढ़ाई की।
थिएटर और अभिनय के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए सेन को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी नवाजा गया। शोभा सेन ने अपने पति उत्पल दत्त के साथ तिनेर तोलोवार, नबन्ना, बैरिकेड और तितुमीर नामक नाटकों में काम कर थिएटर के क्षेत्र में विशेष पहचान बनाई।
शोभा सेन ने 1955 में अपनी पहली बंगाली फिल्म 'भगवान कृष्ण' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। सेन ने मृणाल सेन के निर्देशन में बनी फिल्म 'एक अधूरी कहानी', 'एकदिन प्रोतिदिन' और उत्पल दत्त की 'बैशाकी मेघ' और 'झार' में भी काम किया। सेन ने बासु भट्टाचार्य और गौतम घोष की फिल्मों में भी काम किया। शोभा सेन को नाट्य एवं अभिनय के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 2010 में मदर टेरेसा अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। (वार्ता)