Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गंगा नदी में मिली बच्ची की देखभाल करेगी सरकार, नाविक को मिलेगा योजनाओं का लाभ : योगी आदित्यनाथ

हमें फॉलो करें गंगा नदी में मिली बच्ची की देखभाल करेगी सरकार, नाविक को मिलेगा योजनाओं का लाभ : योगी आदित्यनाथ
, गुरुवार, 17 जून 2021 (00:24 IST)
गाजीपुर (उत्तर प्रदेश)। गाजीपुर जिले में गंगा नदी में बहती हुई मिली नवजात कन्या का भरण-पोषण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार सरकार करेगी। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अधिकारियों संग अस्पताल पहुंचकर बच्ची का हाल जाना और बताया कि बच्ची का भरण-पोषण सरकार करेगी।

गाजीपुर में गंगा नदी के ददरी घाट पर मंगलवार को मल्लाह गल्लू चौधरी ने बहता हुआ एक लकड़ी का डिब्बा देखा और तत्काल उसे बाहर निकाला। डिब्बा खोलने पर उसमें एक नवजात बच्ची मिली, साथ ही उसमें अगरबत्ती, मां दुर्गा की मूर्ति और जन्म कुंडली के साथ एक पर्ची रखी थी। उस पर्ची पर लिखा हुआ था, मां गंगा को समर्पित, गंगा की बेटी।
webdunia

यह सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। पुलिस ने गुल्लू चौधरी से बच्ची को लेकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंची, जहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती किया।

जिलाधिकारी ने मल्लाह गुल्लू चौधरी से भेंट कर उस बच्ची की जान बचाने के लिए उन्हें बधाई दी। चौधरी ने बच्ची को पालने की इच्छा जताई थी। कलेक्टर ने इस काम के लिए चौधरी की सराहना की और उसे एक नई नाव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोनिया ने टीके की दोनों खुराकें लीं, राहुल के संक्रमित होने के चलते टीकाकरण में हुई देरी : कांग्रेस