Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उप्र के सहारनपुर एवं हापुड़ में इंटनेट सेवा बंद रखने के निर्देश

Advertiesment
हमें फॉलो करें उप्र के सहारनपुर एवं हापुड़ में इंटनेट सेवा बंद रखने के निर्देश
, सोमवार, 9 अप्रैल 2018 (23:22 IST)
सहारनपुर/हापुड़। सामान्य वर्ग की ओर से 10 अप्रैल को आरक्षण के विरोध में भारत बंद के मद्देनजर सहारनपुर और हापुड़ जिला प्रशासन ने दूरसंचार प्रदाता कम्पनियों को सेवाएं तत्काल बन्द करने के निर्देश दिए गए हैं।


सहारनपुर के जिला मजिस्ट्रेट पीके पाण्डेय ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की आख्या एवं भीम आर्मी एकता मिशन सहारनपुर के कार्यकताओं द्वारा गत दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान की हिंसा के सम्बन्ध में सोशल मीडिया, व्हाट्अप तथा फेसबुक के माध्यम से हड़ताल किए जाने के लिए संपर्क किया जा रहा है।

10 अप्रैल को सामान्य वर्ग के व्यक्तियों के द्वारा भारत बंद की चर्चाएं सोशल मीडिया पर की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि दो अप्रैल को घटित घटनाओं एवं वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए टेलीकॉम सुविधा प्रदात्ताओं द्वारा उपलब्ध इंटरनेट, मैसेजिंग एवं सोशल मीडिया की सुविधाओं यथा 2जी, 3जी, 4जी, ईडीजीई, जीपीआरएस एवं एसएमस के प्रयोग को तात्कालिक प्रभाव से आज से अगले आदेशों तक रोक दिया गया है।

पाण्डेय ने बताया कि बंद को देखते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिले में धारा 144 लोक व्यवस्था कायम रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है। आदेशों की अवेहलना करने वालों के विरुद्ध दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएंगी।

दो अप्रैल को हापुड़ में दलित संगठनों के बंद के दौरान हुई घटनाओं के मद्देनजर भारत बंद के मद्देनजर ऐहतियातन जिला प्रशासन ने धारा 144 के साथ आज शाम छह बजे से 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के निर्देश दिए हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हैदराबाद ने राजस्थान को आईपीएल में 9 विकेट से रौंदा