Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मौसम अपडेट : यूपी में बारिश का कहर जारी, 17 और की गई जान

Advertiesment
हमें फॉलो करें मौसम अपडेट : यूपी में बारिश का कहर जारी, 17 और की गई जान
, शनिवार, 4 अगस्त 2018 (00:33 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता के चलते वर्षा से जुड़े हादसों में बीते 24 घंटों में 17 और लोगों की जान चली गई जबकि 5 अन्य घायल हो गए। मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी उत्तरप्रदेश में अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई। पश्चिमी उत्तरप्रदेश में कुछ जगहों पर पानी बरसा।
 
 
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने कहा कि 1 सप्ताह तक बारिश के रूकने के आसार फिलहाल नहीं हैं। राहत आयुक्त के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ में 4, गोंडा, बांदा और कानपुर में 2-2 तथा आंबेडकर नगर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मिर्जापुर, इलाहाबाद, अमेठी और आजमगढ़ में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई।
 
इस प्रकार 1 जुलाई से अब तक मृतकों की संख्या 180 हो चुकी है। अधिकांश मौतें दीवार ढहने या मकान गिरने, पेड़ गिरने, आकाशीय बिजली या जमीन धंसने की वजह से हुईं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट कोहली ने विकेट पर खूंटा गाड़ा, भारत पहले टेस्ट में जीत से 84 रन दूर