उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने गुरुवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। परीक्षा परिणाम
ubse.uk.gov.in और
uaresults.nic.in पर देखें जा सकते हैं।
इस साल 12वीं का परीक्षा परिणाम 80.13% जबकि 10वीं में 76.43% छात्र सफल रहे। शताक्षी तिवारी ने 98% के साथ 12वीं में टॉप किया है। कक्षा 10वीं में अनंता सकलानी ने टॉप किया है।
बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा 1 से 25 मार्च 2019 तक आयोजित की थी। इसमें 1,24,867 उम्मीदवारों हिस्सा लिया जबकि 10वीं की परीक्षा में कुल 1,49,950 छात्र शामिल हुए थे।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के चलते मूल्यांकन का काम करीब 20 दिन देरी से शुरू हुआ था। उत्तर पुस्तिकाएं एक अप्रैल की जगह 20 अप्रैल से जांची गईं। इसके लिए छह हजार शिक्षकों को तैनात किया गया था।