नई दिल्ली। उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने के फैसले को पलटने वाले नैनीताल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के एम जोसेफ का तबादला कर आंध्रप्रदेश कर दिया गया है।
जोसेफ के ट्रांसफर पर बवाल हो गया। कुछ लोगों ने बिना वजह जज के ट्रांसफर पर सवाल भी उठाए हैं।
हालांकि पूर्व चीफ जस्टिस मार्केंडेय काटजू ने ट्वीट कर कहा कि जज का तबादला राजनीतिक कारणों से नहीं स्वास्थ्यगत कारणों से किया गया है। नैनीताल उच्च न्यायालय 6000 फीट की ऊंचाई पर है और जब से जज का तबादला यहां हुआ था वह बीमार चल रहे थे।
उल्लेखनीय है कि 21 मार्च को चीफ जस्टिस केएम जोसेफ की खंडपीठ ने उत्तराखंड में लगे राष्ट्रपति फैसले को हटाने का आदेश दिया था। 99 पृष्ठों का यह फैसला आपने आप में एक नजीर माना जा रहा है।
गौरतलब है कि जस्टिस जोसेफ ने उत्तराखंड में केंद्र के राष्ट्रपति शासन लगाने के फैसले को खारिज कर हरीश रावत को फिर से मुख्यमंत्री बनने का रास्ता सुनिश्चित कर दिया था।