मुंबई। महाराष्ट्रीय पुलिस महानिदेशक (DGP) संजय पांडे ने एटीएस (ATS) ज्वाइन करने के लिए फेसबुक पर वैकेंसी निकाली है। डीजीपी ने इसके लिए ज्यादा सैलरी का भी ऑफर किया है।
माना जा रहा है कि महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारी एटीएस ज्वाइन करने के लिए ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इसी के चलते पांडे ने फेसबुक पर वैकेंसी के बारे में जानकारी दी है। पांडे ने अपनी पोस्ट में 25 फीसदी अलाउंस देने की बात भी कही है।
डीजीपी पांडे ने फेसबुक पर लिखा कि मुंबई ATS में पुलिस अधीक्षक (SP) के दो पद खाली हैं। ATS पोस्टिंग एक प्रतिष्ठित पोस्टिंग है। उन्होंने लिखा कि एटीएस में शामिल होने के इच्छुक अधिकारी सीधे एडीजी एटीएस से भी संपर्क कर सकते हैं।