श्रीनगर। वेलेंटाइन डे पर कश्मीर में अगर महिला आतंकी गुट दुख्तराने मिल्लत ने मोर्चा खोला है तो जम्मू में श्री राम सेना ने चेतावनी जारी की है। नतीजतन राज्य के युवक-युवतियों के लिए इस बार वेलेंटाइन डे मनाना भारी पड़ सकता है। जम्मू में भी कुछ ऐसा ही आलम है। समाज सुधारो की मुहिम छेड़ने वाले महिला आतंकी गुट दुख्तराने मिल्लत के तेवर इस बार कुछ ज्यादा ही खतरनाक हैं तो जम्मू में राम सेना ने बकायदा छापामार दस्ते बना लिए हैं जो ऐसे जोड़ों को पकड़ेगें जो वेलेंटाइन डे मनाने की चाहत रखते होंगे।
पहले से ही कश्मीर में केबिन कल्चर तथा सामाजिक बुराईयों के खिलाफ मोर्चा बांधने वाले महिला आतंकी गुट दुख्तराने मिल्लत ने अब वेलेंटाइन डे के लिए मोर्चा बांधा है। गुट की अध्यक्षा आयशा अंद्राबी के बकौलः‘वेलेंटाइन डे पश्चिमी सभ्यता की देन है जो इस्लाम में मान्य नहीं है।’
वेलेंटाइन डे पर युवक-युवतियों पर खतरा सिर्फ कश्मीर में ही नहीं है बल्कि जम्मू में भी ऐसा ही खतरा है। फर्क ऐसी चेतावनी जारी करने वालों का है। कश्मीर में अगर दुख्तराने मिल्लत ने मोर्चा बांध लिया है तो जम्मू में राम सेना ने। राम सेना के प्रदेशाध्यक्ष कहते हैं कि वे किसी भी जोड़े को ऐसा नहीं करने देंगें।
राम सेना ने पिछली बार पर्चे बांट कर सभी को चेतावनी दी थी कि वेलेंटाइन डे मनाने वालों को अंजाम का जिम्मेदार खुद होना पड़ेगा। अगर राम सेना के अध्यक्ष की बात मानें तो वेलेंटाइन डे का विरोध इस बार सिर्फ जम्मू शहर के भीतर ही नहीं बल्कि छोटे छोटे कस्बों में भी होगा।
दुख्तराने मिल्लत इस दिन को मनाने की कोशिश करने वालों को केबिन कल्चर के खिलाफ कुछ समय पहले छेड़ी गई अपनी मुहिम की याद दिलाना चाहती हैं। कहती हैं केबिन कल्चर समाप्त करने की मुहिम के दौरान पकड़े गए जोड़ों के साथ जो हुआ था वेलेंटाइन डे को मनाने वालों के साथ उससे भी बुरा हो सकता है। याद रहे कि केबिन कल्चर के खिलाफ मुहिम के दौरान महिला आतंकी गुट ने कईयों को जिन्दा जलाने की कोशिश की थी।
दुख्तराने मिल्लत ने घाटी में वेलेंटाइन डे पर सख्त पाबंदी का एलान करते हुए इस बाबत शिक्षण संस्थानों और डाउन टाउन स्थित मसजिदों के बाहर पोस्टर लगाकर युवा जोड़ों को प्रेम प्रदर्शन से परहेज की चेतावनी दी है। हालांकि एसएसपी श्रीनगर का कहना था कि युवाओं की भावनाओं को जोर जबरदस्ती से दबाने के प्रयास हुए तो कार्रवाई होगी।
दुख्तराने मिल्लत की सचिव रुबीना ने बताया कि पश्चिमी संस्कृति के दीवानों को रोकने लिए महिलाओं के विशेष दस्ते बनाए गए हैं। ग्रीटिंग कार्ड विक्रेताओं को भी वेलेंटाइन डे संबंधी कार्ड नहीं बेचने को कहा गया है। फरमान के बाद दुकानदारों ने वेलेंनटाइन डे के कार्ड छुपा दिए हैं। लाल चौक में बुरकाधारी कुछ महिलाओं ने दुकानों में रखे वेलेंटाइन डे के कार्ड और गिफ्ट बाहर फेंक दिए। युवाओं ने इस फरमान का तीखा विरोध किया है। कुछ का कहना है कि देखते हैं हमें प्रेम का त्योहार बनाने से कौन रोकता है।