Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी के वाराणसी क्षेत्र में जब अनाथ शबाना ने ईद मनाने के लिए मांगी मदद...

हमें फॉलो करें मोदी के वाराणसी क्षेत्र में जब अनाथ शबाना ने ईद मनाने के लिए मांगी मदद...
, सोमवार, 26 जून 2017 (09:22 IST)
वाराणसी। नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मंडुवाडीह इलाके की रहने वाली शबाना के घर ईद की कोई तैयारी नहीं हो पा रही थी। क्योंकि शबाना के घर की माली हालत ऐसी नहीं थी कि ईद की तैयारी कर सकती। किसी के भी पास नए कपड़े नहीं थे तब उदास शबाना के दिमाग में एक ख्याल आया और उसने जिले के जिलाधिकारी का नंबर पता किया। नबंर मिलते ही फौरन एक मैसेज भेज दिया जिसका मजमून कुछ ऐसा था।
 
डीएम सर, नमस्ते,
मेरा नाम शबाना है और मुझे आपकी थोड़ी सी हेल्प की जरूरत है। सर सबसे बड़ा त्योहार ईद है। सब लोग नए कपड़े पहनेंगे लेकिन हमारे परिवार में नए कपड़े नहीं आए। मेरे माता-पिता नहीं है। 2004 में इंतकाल हो चुका है। मेरे घर में मैं और मेरी नानी और छोटा भाई है सर।
 
काशी विद्यापीठ विकासखंड के मंडुआडीह थाना अंतर्गत शिवदासपुर निवासी बिना मां-बाप की शबाना का यह मैसेज जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र के मोबाइल पर ईद से 1 दिन पूर्व रविवार को दोपहर में मिला। दिल को झकझोर देने वाले इस मैसेज को पढ़ते ही जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने शबाना को ईद की ईदी देने की मन बना लिया।
 
उन्होंने उप-जिलाधिकारी सदर सुशील कुमार गौड़ को तत्काल तलब किया और निर्देश दिया कि सोमवार को ईद से पहले उनकी ओर से शबाना और उसकी नानी और छोटे भाई को नए कपड़े, मिठाइयां और ईद की सेवई के लिए पैसे तत्काल पहुंचाएं।
 
शबाना ने जिस मोबाइल नंबर से जिलाधिकारी को मैसेज किया था, उस नंबर से घर का लोकेशन लेकर एसओ मंडुवाडीह के साथ एसडीएम सदर पहुंच गए। उप जिलाधिकारी सदर सुशील कुमार गौड़ ने आनन-फानन में शबाना के लिए सलवार-सूट, उसकी नानी के लिए साड़ी एवं उसके छोटे भाई के लिए जींस का पैंट और टीशर्ट उपहार के रूप में पैक कराते हुए, मिठाइयां लेकर शबाना के घर पहुंच गए। इतने अफसरों को घर पर आया देख शबाना डर गई लेकिन जब पता चला कि उसके मैसेज को देखकर जिलाधिकारी ने उसके लिए ईदी भेजी है तो उस के खुशी का ठिकाना ना रहा। उसे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि जिलाधिकारी को मोबाइल मैसेज से अपनी व्यथा सुनाने के बाद इतनी जल्दी फरियाद पर गौर कर लिया जाएगा।
 
शबाना के आंख से आंसू निकल पड़े। उसने उपजिलाधिकारी सुशील कुमार गौड़ से जिलाधिकारी के भेजे हुए ईद की ईदी प्राप्त कर धन्यवाद दिया। अधिकारियों को शबाना के घर अचानक पहुंचते ही आसपास के लोगों में भी एकाएक हलचल मच गई। सभी ने डीएम के व्यवहार की सराहना की और बधाई दी। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नरेंद्र मोदी से मिलेंगे आज डोनाल्ड ट्रंप, क्या होगा खास?