Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Karnataka News : 2.5 टन टमाटर की लूट, 3 बदमाश ले भागे ट्रक, 3 लाख रुपए कीमत का था माल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Karnataka News : 2.5 टन टमाटर की लूट, 3 बदमाश ले भागे ट्रक, 3 लाख रुपए कीमत का था माल
, मंगलवार, 11 जुलाई 2023 (17:23 IST)
बेंगलुरु। बेंगलुरु के चिक्काजला में 3 व्यक्ति टमाटर से लदा एक ट्रक ले कर भाग गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। कर्नाटक में विभिन्न स्थानों पर टमाटर की कीमतें 100 रुपए प्रति किलोग्राम से ऊपर हैं। आरोपी जिस ट्रक को लेकर भागे, उसमें लगभग ढाई टन टमाटर थे, जिनकी कीमत ढाई से तीन लाख रुपए है। पुलिस ने मामला का दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
 
चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर का रहने वाला किसान मल्लेश शनिवार को ट्रक में टमाटर लादकर कोलार जा रहा था। अचानक ट्रक की टक्कर एक कार से हो गई और कार का शीशा टूट गया जिसमें आरोपी सवार थे।
 
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने किसान एवं ट्रक चालक को अपशब्द कहे और नुकसान के एवज में बड़ी रकम मांगने लगे। दोनों के पास पैसे नहीं थे और वे आरोपियों से मध्यस्थता की कोशिश करने लगे।
 
इसके बाद आरोपियों ने ट्रक को कथित तौर पर जबरदस्ती अपने नियंत्रण में ले लिया और पैसों की मांग करते हुए उसे चलाने लगे। जब उन्हें एहसास हुआ कि किसान और चालक के पास पैसे नहीं हैं तो आरोपियों ने उन्हें वाहन से बाहर धकेल दिया और ट्रक लेकर भाग गए। ट्रक में लगभग ढाई टन टमाटर थे, जिनकी कीमत ढाई से तीन लाख रुपये के बीच है।
 
पिछले सप्ताह हासन जिले के बेलूर में एक किसान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके 2.7 लाख रुपए के टमाटर चोरी हो गए। Edited By : Sudhir Sharma 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Helicopter Missing In Nepal: नेपाल में लापता हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, 5 लोगों की हुई मौत, माउंट एवरेस्ट की पहाड़ियों में मिला मलबा