Punjab news : पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को 15 अगस्त को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बचाव अभियान के दौरान एक जहरीले सांप ने काट लिया है। सांप कांटने के बाद हरजोत सिंह तुरंत अस्पताल ले जाया गया। यहां अभी भी उनका इलाज चल रहा है। बैंस ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
बैंस ने ट्वीट कर कहा कि ईश्वर की कृपा से मेरे निर्वाचन क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब में बाढ़ की स्थिति अब बेहतर है।
बचाव अभियान के दौरान, 15 अगस्त की मध्यरात्रि को मुझे एक जहरीले सांप ने काट लिया, लेकिन इससे अपने लोगों की मदद करने के मेरे दृढ़ संकल्प में कोई कमी नहीं आई।
उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा और लोगों के प्यार और आशीर्वाद से मैं अब ठीक हूं। जहर का असर कम हो रहा है और मेरा रक्त परीक्षण भी सामान्य आया है।
उल्लेखनीय है कि भारी बारिश की वजह से पंजाब की नदियां उफान पर है। फिरोजपुर, गुरदासपुर, कपूरथला समेत कई जिलों में बाढ़ से हालात बने हुए हैं।