Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्वच्छता का संदेश देने वाली विद्या को डेंगू

हमें फॉलो करें स्वच्छता का संदेश देने वाली विद्या को डेंगू
, शुक्रवार, 16 सितम्बर 2016 (19:27 IST)
मुंबई। पूरे देश को टीवी पर स्वच्छता का संदेश देने वाली फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन डेंगू का शिकार हो गई हैं। विद्या हाल ही में 'कहानी 2' की शूटिंग करके भारत लौटी हैं। यहां आने के बाद उन्हें डेंगू ने अपनी चपेट में ले लिया है। 
उल्लेखनीय है कि राजधानी समेत देशभर में डेंगू के मरीजों की संख्‍या बढ़ रही है। बंगाल में यह संख्‍या सबसे ज्यादा बताई जा रही है। 'जहां सोच वहां शौचालय' का देशवासियों को संदेश देने वाली विद्या टीवी के माध्यम से लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करती रही हैं। वे स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। बताया जा रहा है कि घर में ही उन्हें डेंगू के मच्छर ने काटा है। 
 
जानकारी के मुताबिक अमेरिका से लौटने के बाद विद्या अच्छा महसूस नहीं कर रही थीं। उन्हें बहुत ज्यादा थकान महसूस हो रही थी साथ ही बुखार भी था। जब उनके मेडिकल टेस्ट किए गए तो पता चला उन्हें डेंगू हुआ है।
 
फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें 10 दिन तक आराम करने की सलाह दी है। विद्या को हाल ही में उत्तरप्रदेश की ‘समाजवादी पेंशन योजना’ का ब्रांड एंबेसेडर भी बनाया गया है। हालांकि इस विज्ञापन में समाजवादी पार्टी के झंडे के रंग की साड़ी पहनने पर विवाद भी हुआ था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BCCI अमेरिका में क्रिकेट का नया बाजार तलाशेगा