जयपुर। कई बार जल्दबाजी में ट्रेन में चढ़ते और उतरते समय कई यात्री अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं। जयपुर जंक्शन पर इसी प्रकार की एक घटना सामने आई है। जहां एक यात्री ट्रेन से उतरते समय ट्रेन के दरवाजे से लटक गया और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया। मगर इसी दौरान फरिश्ता बनकर आए आरपीएफ जवान ने उसकी जान बचा ली।
एक यात्री को जयपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान ने ट्रेन की चपेट में आने से बचाया। इसके बाद आरपीएफ के जवान को गले लगकर यात्री रोने लगा। फिर उसने आरपीएफ के जवान को धन्यवाद दिया।
जानकारी के अनुसार बगरू का रहने वाला विकास कुमावत जयपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में चढ़ गया। ट्रेन छूटते ही उसके पता चला कि यह वह ट्रेन नहीं है जिससे उसको दिल्ली जाना है। इसके बाद वह चलती से उतरने की कोशिश करने लगा। इस दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया। फिर वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच आ गया।
इस दौरान प्लेटफॉर्म पर खड़े आरपीएफ के जवान की नजर उस पर गई। इसके बाद सतर्कता दिखाते हुए आरपीएफ जवान ने यात्री को खींचकर प्लेटफॉर्म की ओर फेंक दिया। इससे यात्री की जान बच गई। वहीं स्टेशन पर मौजूद लोगों ने फरिश्ता बनकर आए रेलवे सुरक्षा बल के जवान दिनेश की सतर्कता की तारीफ की। साथ ही रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने भी दिनेश की सराहना की।
Edited by: Ravindra Gupta