Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रोटोमैक के चेयरमैन विक्रम कोठारी को झटका

Advertiesment
हमें फॉलो करें रोटोमैक के चेयरमैन विक्रम कोठारी को झटका
लखनऊ , गुरुवार, 15 मार्च 2018 (12:18 IST)
लखनऊ। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एमपी चौधरी ने मेसर्स रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल कोठारी की नियमित जमानत अर्जी बुधवार को खारिज कर दी। 
 
इससे पहले अदालत ने उनकी अंतरिम जमानत अर्जी भी ठुकरा दी थी। राहुल कोठारी इस कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। सीबीआई ने दोनों अभियुक्तों को 7 बैंकों के साथ 3 हजार 376 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार किया था।
 
गौरतलब है कि बीते 24 फरवरी को अदालत ने इन दोनों अभियुक्तों को 11 दिन की सीबीआई हिरासत में सौंपने का आदेश दिया था। 7 मार्च को रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद विक्रम कोठारी ने अदालत में अंतरिम जमानत की अर्जी दी थी जिसे खारिज करते हुए अदालत ने विक्रम कोठारी और राहुल कोठारी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

व्हाट्‍सएप का नया फीचर, ग्रुप बनाने में मिलेगी यह सुविधा