Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कश्मीर में बुरहान वानी की मौत के बाद हिंसा, 16 की मौत

हमें फॉलो करें कश्मीर में बुरहान वानी की मौत के बाद हिंसा, 16 की मौत
श्रीनगर , रविवार, 10 जुलाई 2016 (12:48 IST)
श्रीनगर। हिज्बुल मुजाहिदीन के पोस्टर में नजर आने वाले बुरहान वानी के मारे जाने का विरोध कर रहे पुलवामा के स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों के बीच ताजा झड़पों में रविवार को 1 युवक की मौत हो जाने पर इस हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। अब तक के इस घटनाक्रम में 200 लोग घायल भी हुए हैं।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि रविवार सुबह पुलवामा के नेवा में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पों में 18 साल का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने कहा कि इरफान अहमद मलिक को यहां स्थित एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसने दम तोड़ दिया तथा शनिवार की हिंसक झड़पों में घायल हुए 4 लोगों ने रात को दम तोड़ दिया था।
 
कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। दक्षिणी जिले- पुलवामा, अनंतनाग और कुलगाम सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। अब तक मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार 96 सुरक्षाकर्मियों समेत 200 से ज्यादा लोग दिनभर चली झड़पों में घायल हो गए थे। 
 
इस दौरान भीड़ ने 3 पुलिस प्रतिष्ठानों, 3 नागरिक प्रशासन कार्यालयों, पीडीपी के 1 विधायक के घर और कई वाहनों को आग लगा दी थी और भाजपा के कार्यालय को निशाना बनाया था।
 
इसी बीच कश्मीर घाटी के विभिन्न हिस्सों में रविवार को दूसरे दिन भी एहतियात के तौर पर कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध जारी रहे। झड़पों के दौरान हुई मौतों का विरोध करने के लिए अलगाववादी समूहों की ओर से बुलाए गए बंद के कारण घाटी में सामान्य जनजीवन में पंगुता आ गई है।
 
सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारुक समेत अलगाववादी नेताओं को नजरबंदी में रखा गया है जबकि मोहम्मद यासिन मलिक को ऐहतियातन हिरासत में लिया गया है। अमरनाथ यात्रा को शनिवार को निलंबित कर दिया गया था और यह इस समय भी निलंबित है।
 
हिज्बुल मुजाहिदीन का कमांडर वानी और 2 अन्य शुक्रवार को मारे गए थे। ये तीनों एक घर में छिपे थे और इनकी ओर से गोली चलने के बाद जब सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की तो येमारे गए। वानी की मौत के बाद की प्रतिक्रियाओं को नियंत्रित करने के लिए घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं और कर्फ्यू लगा दिया गया। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी सरकार में अच्छे दिन, मिलेंगी 3 करोड़ नौकरियां...