Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सांप्रदायिक नहीं थी शिलांग में हुई झड़प, कर्फ्यू में सात घंटे की ढील

Advertiesment
हमें फॉलो करें Violence in Shillong
, सोमवार, 4 जून 2018 (09:19 IST)
शिलांग। शिलांग के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू में रविवार को सात घंटे की ढील दी गई। इस बीच, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने कहा कि गुरुवार को भड़की हिंसा स्थानीय मुद्दे की वजह से हुई थी और यह सांप्रदायिक प्रकृति की हिंसा नहीं थी।


पंजाबी लाइन में रहने वाले लोगों और खासी समुदाय से संबंध रखने वाले सरकारी बस कर्मियों के बीच हुई झड़पों के मद्देनजर शिरोमणि अकाली दल के नेताओं की एक टीम दिल्ली से यहां पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी खासी हिल्स जिले के अधिकारियों ने सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक कर्फ्यू में ढील दी, ताकि गिरजाघर जाने वाले लोग रविवार की प्रार्थना में हिस्सा ले सकें।

संगमा ने बताया, समस्या एक खास इलाके में एक खास मुद्दे को लेकर हुई। दो समुदाय इसमें शामिल थे, लेकिन यह सांप्रदायिक प्रवृत्ति की चीज नहीं थी। उन्होंने कहा कि निहित स्वार्थ वाले संगठनों और राज्य से बाहर की मीडिया के एक हिस्से ने शिलांग में हुई झड़पों को सांप्रदायिक रंग दिया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गायब हुई जगन्नाथ पुरी के खजाने की चाबी