इन्दौर। अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार वाजिद खान ने राष्ट्रपति भवन की पेंटिंग बनाई है, जो होगी राष्ट्रपति भवन में प्रदशित होगी।
वाजिद की इस कलाकृति को इंदौर में रखा गया, जिसे देखने के लिए कलाप्रेमी आए। वाजिद ने अपने इस नए आर्ट में हथकड़ियों और पेंचकस का उपयोग किया है और इसे मात्र 10 दिन पूरा कर दिया।
यह आर्ट 12 हथौड़ी 1 पेंचकस 1 साइकल की चैन एक हजार कील और 500 स्क्रू का इस्तेमाल से तैयार किया गया है। इन्दौर के इस कलाकार की यह कलाकृति 12 मार्च को दिल्ली में लगाई जाएगी।