ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मराठवाड़ा में जल संकट, 1200 गांव, 455 बस्तियां पानी के टैंकरों पर निर्भर

678 टैंकर तैनात किए गए

Advertiesment
हमें फॉलो करें Water crisis in Marathwada

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 16 मई 2024 (12:50 IST)
water crisis in marathwada : महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में लगभग1,200 गांव और 455 बस्तियां पानी के टैंकरों पर निर्भर हैं। राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूखाग्रस्त मराठवाड़ा क्षेत्र में 8 जिले शामिल हैं- छत्रपति संभाजीनगर, जालना, बीड़, हिंगोली, धाराशिव, लातूर, परभणी और नांदेड़।
 
पानी की उपलब्धता में गिरावट आई : अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष कम वर्षा के कारण क्षेत्र में पानी की उपलब्धता में गिरावट आई है। परिणामस्वरूप कई गांव टैंकरों पर निर्भर हो गए हैं। संभागीय आयुक्त कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार सरकारी एजेंसियां 1,758 टैंकरों के माध्यम से 1,193 गांवों और 455 बस्तियों में पानी पहुंचा रही हैं।
 
678 टैंकर तैनात किए गए : छत्रपति संभाजीनगर जिले में सबसे अधिक 678 टैंकर तैनात किए गए हैं। ये टैंकर 412 गांवों और 61 बस्तियों में पानी की आपूर्ति कर रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी जालना जिले में 488 टैंकरों से 329 गांवों और 75 बस्तियों में पानी पहुंचाया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि बीड़ में 321 गांवों और 293 बस्तियों तक पानी पहुंचाने के लिए 399 टैंकरों का इस्तेमाल किया जा रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पू्र्वांचल में PM मोदी ने संभाली चुनावी कमान, बाहुबलियों को साधने में जुटी BJP, राजा भैया की चुप्पी से सब हैरान